एसडीएम मुसाफिरखाना को भारी पड़ी लापरवाही

 उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतना एसडीएम मुसाफिरखाना को भारी पड़ा था। नाराज डीएम ने दो दिन पूर्व स्थानांतरण करते हुए उन्हें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बना दिया।


शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तहसील मुसाफिरखाना लगातार फिसड्डी चल रही थी। समीक्षा के दौरान डीएम अरुण कुमार की ओर से निर्देश के बावजूद एसडीएम महाथत्मा सिंह की कार्य पद्धति में कतई सुधार नहीं हुआ। नाराज डीएम ने महात्मा सिंह का स्थानांतरण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के पद पर कर दिया।
डीएम ने बताया कि एसडीएम की लापरवाही के चलते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का कार्य प्रभावित हो गया था। कहा कि राजस्व विभाग स्तर पर कई छोटे-छोटे प्रकरण काफी समय से लंबित हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि क्रियान्वयन में भी लगातार निर्देश के बावजूद लापरवाही बरती गई। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष तहसील क्षेत्र में कृषि, आवास व तालाब आवंटन की प्रगति भी काफी खराब रही।
बताया कि इसी तरह शासन से संचालित कई योजनाओं का क्रियान्वयन लापरवाही के चलते नहीं हो पा रहा था। यहीं नहीं आम जनमानस के छोटे छोटे प्रकरणों का निस्तारण भी गुणवत्ता परक नहीं करने से लोगों को जिला मुख्यालय तक आना पड़ता था।