टूटने लगी दोहरे रेल ट्रैक की कटाव सेफ्टी वॉल

गौरीगंज-अमेठी के बीच ट्रैक दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के दस दिन के अंदर निर्माण कार्यों में अनियमितता सामने आने लगी है। अमेठी गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बीच स्थित गेट संख्या-105 सी के सम जलनिकासी के लिए बनी पुलिया के आसपास कटाव सेफ्टी वॉल टूटने लगी है।


रेल विभाग की ओर से अमेठी गौरीगंज के बीच दोहरीकरण का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया गया। पिछले दिनों पांच मार्च को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त और डीआरएम ने निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता देखी, मिली कई खामियों को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर आननफानन में मानक को ताक पर रखकर गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य पूरा किया गया।
उसका खामियाजा यह रहा कि महज दस दिन के अंदर खामी सामने आने लगी है। अमेठी-गौरीगंज के बीच स्थित गेट संख्या-105 सी के समीप जलनिकासी के लिए ट्रैक के नीचे से पुलिया बनाई गई है। पुलिया के आसपास ट्रैक की मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए सेफ्टी वॉल का निर्माण हुआ था। जो मानक और गुणवत्ता विहीन होने के चलते अभी से टूटने लगा है।