आज से खुलेंगी किराना की दुकानें, बड़े स्टोर भी खुलेंगे, सिर्फ होम डिलीवरी होगी

आगरा में किराने की दुकानें बुधवार से सुबह नौ से शाम चार बजे तक खुलेंगी। इनसे सिर्फ होम डिलीवरी की जाएगी। लोगों को यहां आने की इजाजत नहीं होगी। विशाल मेगा मार्ट, बिग बाजार, ईजी डे भी इसी समय खुलेंगे।
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह और एसएसपी बबलू कुमार ने इसके निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि केवल ब्रांडेड पैक्ड दूध की ही बिक्री जी जाएगी। यह दूध सुबह और शाम दोनों समय डोर-टू-डोर डिलीवरी के माध्यम से बेचा जाएगा।


किराने की दुकानों के खुलने का समय सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा। डोर-टू-डोर डिलीवरी का समय भी यही रहेगा। प्रत्येक दुकान के आगे एक रस्सी से अवरोध बनाया जाएगा, जिससे लोगों की दुकान से दूरी बनी रहे।