फर्ज निभाने को चिकित्सक ने टाल दी शादी

फतेहपुर सीकरी, आगरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. पीयूष अग्रवाल की ड्यूटी इन दिनों कोरोना के संदिग्ध मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में लगी है।
सोमवार को उनकी शादी होनी थी। लेकिन उन्होंने फर्ज को निभाने के लिए शादी को टाल दिया। फैसला लिया कि कोरोना से जंग जीतने के बाद ही वे शादी करेंगे। 


शादी की सभी तैयारियां हो चुकी थीं। डीएम मथुरा से समारोह के लिए अनुमति भी मिल गई थी। दुल्हन लेने के लिए उन्हें लखनऊ जाना था। लेकिन डॉ. पीयूष अग्रवाल ने परिवार से बात कर शादी समारोह को टालने का फैसला किया। बोले कि शादी तो बाद में भी हो जाएगी। यह वक्त सिर्फ फर्ज निभाने का है। देश इस समय भीषण दौर से गुजर रहा है।