फिरोजाबाद जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में छह और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक आठ साल का बच्चा भी है। यह चिकित्सक स्टाफ के परिवार से जुड़ा है।
जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 62 हो गई है। इनमें से जमात से जुड़े तीन लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक इमाम की मौत भी हो चुकी है। इस तरह कोरोना के सक्रिय मामले 58 हैं। इससे पूर्व सोमवार को चार नए मामले मिले थे।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि 54 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है। इनमें से छह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम इन संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है।